लोक निर्माण विभाग उज्जैन शहर में 317.25 करोड़ की लागत से 2-4-6 लेन सड़क का निर्माण करेगा समय सीमा 540 दिन रखी गई
सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से तैयारी शुरू करते हुए उज्जैन शहर में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य हाथ में लिए जा रहे हैं .साथ ही एक रेलवे ओवर ब्रिज व शिप्रा नदी पर एक ब्रिज का काम भी शुरू किया जा रहा है
सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से तैयारी शुरू करते हुए उज्जैन शहर में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य हाथ में लिए जा रहे हैं .साथ ही एक रेलवे ओवर ब्रिज व शिप्रा नदी पर एक ब्रिज का काम भी शुरू किया जा रहा है. उज्जैन शहर की कई मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा हाथ में लिया जाएगा .कुल 317.25 करोड़ के लागत से बनने वाली इन सड़कों के निर्माण की समय सीमा 540 दिन रखी गई है. इन निर्माण कार्यों के लिए टेंडर 25 अक्टूबर को ओपन हो चुके हैं.
लोक निर्माण विभाग द्वारा उज्जैन बड़नगर 2-4 लेन रोड जो एन एच आई का शेष पार्ट है और इसकी लंबाई 22.19 कि मि . है का निर्माण कार्य हाथ में लिया जाएगा .इसकी लागत 53. 30 करोड रुपए रखी गई है. इसी तरह 2 , 4 एवं सिक्स लेन रोड का कंस्ट्रक्शन विभिन्न मार्गो में होगा .इनमें शामिल है हरीफाटक से लालपुर ,लालपुर से मुल्लापुरा, मुल्लापुरा से शंकराचार्य चौराहा ,मुल्लापुरा से चंदू खेड़ी ,लालपुल से चिंतामन रोड. इन सड़कों के साथ जुड़े हुए एक टू लेन आर ओ बी और शिप्रा नदी पर एक ब्रिज का निर्माण भी होगा . उक्त सभी निर्माण कार्यों की लागत 204.85 करोड रुपए रखी गई है. इसी तरह करोहन से नईखेडी पंचकोशी मार्ग के टू लेन रोड का निर्माण होगा .इस कार्य के लिए 59.5 करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा.
...
What's Your Reaction?