हरियाली अमावस्या पर parshvnath सिटी में वृक्षारोपण किया गया
10 फीट के बड़े पीपल ,नीम , कदम , चंदन , रुद्राक्ष आदि के पेड़ लगाए गए

हरियाली अमावस्या पर parshvnath सिटी में वृक्षारोपण किया गया
उज्जैन देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी में आज कृपालु हनुमान मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया .वृक्षारोपण में 10 फीट के बड़े पीपल ,नीम , कदम , चंदन , रुद्राक्ष आदि के पेड़ लगाए गए. साथ ही नगर निगम की पार्षद श्रीमती सुमन वाघेला की ओर से उनके प्रतिनिधि ने मौजूद रहकर वृक्षारोपण के कार्य में भागीदारी की .इस अवसर पर विद्या भवन शानिमंदिर स्कूल के छात्र एवं अध्यापकों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया . इस अवसर पर सर्वश्री विजय जैन बंबोरी, अभिलाष जैन , हर्ष जैन , प्रवीण सिंह झाला ,वात्सल्य सिसोदिया , डॉ गौरव श्रीवास्तव , ज्ञानसिंह गौतम , देवाशीष राठोर , आरएस राठौर ,महिपाल सिंह , टी सी सूर्यवंशी , अमित शर्मा, राघवेंद्र उपाध्याय, हार्दिक झालानी ,डॉ रजनीश जैन, सहित बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे .
What's Your Reaction?






