मध्य प्रदेश जैन कल्याण बोर्ड का गठन
जारी अधिसूचना के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समाज से बारी बारी से दो-दो वर्ष के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी .बोर्ड का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा. बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा सदस्यों की नियुक्ति भी की जाएगी.
राज्य शासन के के संकल्प अनुसार मध्य प्रदेश में जैन समाज में सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधार करने रोजगार कौशल विकास के लिए मध्य प्रदेश जैन कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है . जारी अधिसूचना के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समाज से बारी बारी से दो-दो वर्ष के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी .बोर्ड का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा. बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा सदस्यों की नियुक्ति भी की जाएगी.
अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने के बाद लंबे समय से जैन समाज द्वारा समाज के कल्याण हेतु बोर्ड गठित करने की मांग की जाती रही हैं. बोर्ड के गठन से राजनीतिक रूप से जैन समाज को संतुष्ट करते हुए उनके समाज से कैबिनेट और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पदाधिकारी नियुक्त करने की राह खुल गई है. इसी तरह माटी कला बोर्ड, कुश समाज कल्याण, ब्राह्मण, सोनी, तेल घानी समाज आदि के कल्याण के लिए भी पिछली सरकार ने घोषणा की थी.
बोर्ड जैन समाज के शिक्षारत छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक आवश्यकता एवं कमियों का चिंतन कर उनके सुधार के लिए अपनी अनुशंसा करेगा . समाज के बेहतर आर्थिक कल्याण के लिए योजनाओं क्रियान्वयन , आवश्यक प्रशिक्षण ,युवाओं के रोजगार एवं रोजगार के अवसर के लिए अध्ययन एवं योजना हेतु सुझाव तथा कौशल संवर्धन की पहचान करने का कार्य करेगा.
What's Your Reaction?