कौन है ? " मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे ' Raam Aayenge भजन गाने वाली SWATI MISHRA स्वाति मिश्रा

एक भजन ने बरबस  ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अत्यंत ही मधुर कंठ और महीन आवाज में  गाया  गया यह भजन पारंपरिक धुन से सजा है ।        

Jan 5, 2024 - 11:45
Apr 3, 2024 - 08:27
 0  625
कौन है ?     " मेरी झोपड़ी के भाग आज  जाग  जाएंगे  '    Raam  Aayenge  भजन   गाने वाली SWATI MISHRA स्वाति मिश्रा

प्रधानमंत्री ने इसके भजन की प्रशंसा क्यों की

किसने लिखा , किसने कंपोज किया



   22 जनवरी को अयोध्या ayodhya  में भगवान  रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है. न केवल अयोध्या बल्कि संपूर्ण भारत में भगवान श्री राम के मंदिर Ram temple निर्माण को लेकर अत्यधिक उत्साह है।  गांव - गांव में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है  आमंत्रण दिए जा रहे है ।जो लोग प्रत्यक्ष इस घटना के साक्षी बने से रह जाएंगे उनके लिए  गांव -गांव , शहर - शहर  में  सामाजिक संस्थाओं द्वारा  एलईडी लगाकर रामलला  की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को दिखाने की व्यवस्था की जा रही है ।



     इन सब तैयारियों के  बीच एक भजन ने बरबस  ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अत्यंत ही मधुर कंठ और महीन आवाज में  गाया  गया यह भजन पारंपरिक धुन से सजा है ।  इसे बिहार के सारण जिले के मालगांव की रहने वाली युवा गायिका  स्वाति  मिश्रा swati mishra  ने  गाया है। 

     शबरी भाव (shabari ) से गाये  व लिखे गए इस भजन  के बोल  लोगों के जबान पर चढ़ रहे हैं । धुन तो इतनी सरल है कि हर कोई गुनगुना रहा है। जिस तरह से  शबरी अपने झूठे  बेर  लेकर भगवान राम की प्रतीक्षा  मन  ही मन  कर रही थी ,कुछ उसी भाव से इस भजन  के बोल लिखे गए हैं। 



जिसमें कहा गया है -

मेरी  झोपड़ी  के भाग आज 

जाग जाएंगे राम आएंगे, रामआएंगे  

राम आएंगे तो अंगना से सजाऊंगी दीप जला के दिवाली मनाऊंगी 

मेरे जन्म के सारे पाप मिट जाएंगे 

राम आएंगे ....

    यह पारंपरिक भजन यूट्यूब  youtube पर इतना लोकप्रिय हो गया है कि इसको अभी तक 4 करोड़ 56 लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं। इस  भजन को में यूट्यूब पर दिए गए क्रेडिट के अनुसार  कंपोजिंग मोहित मस्क mohit musk  द्वारा की गई है तथा   ओरिजिनल सॉन्ग का क्रेडिट प्रेमभूषण महाराज को व लिरिक्स lyrics  का स्वर्गीय श्याम सुंदर शर्मा को दिया गया है। 

   इस भजन के आकर्षण से भारत का ना तो कोई चैनल ही बच पाया है न ही राम के प्रति आस्था रखने वाला भक्त । 

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान इस मधुर भजन ने खींचा है . उन्होंने 2 जनवरी को x ( ट्विटर ) के  @narendramodi अकाउंट से ट्वीट करके इस भजन की प्रशंसा की है ।  प्रभु राम की कृपा से मात्र  इस  एक  भजन से नवोदित  गायिका स्वाति  मिश्रा पूरे हिंदुस्तान में छा गई है । यदि आपने यह भजन अभी तक  नहीं सुना  है तो यूट्यूब पर जाइए और Raam Ayenge कीवर्ड key word  टाइप करिये । शहद जैसी मिठास  से  भरा यह भजन होले -होले आपके मन मस्तिष्क पर छा जाएगा । 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Harishankar Sharma State Level Accredited Journalist राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार , 31 वर्षों का कमिटेड पत्रकारिता का अनुभव . सतत समाचार, रिपोर्ट ,आलेख , कॉलम व साहित्यिक लेखन . सकारात्मक एवं उदेश्य्पूर्ण पत्रकारिता के लिए न्यूज़ पोर्टल "www. apni-baat.com " 5 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ . संपर्क apnibaat61@gmail.com "Harishankar sharma " state leval acridiated journalist residing at ujjain mp. .working since 31 years in journalism field . expert in interviews story , novel, poems and script writing . six books runing on Amazon kindle . Editor* news portal* www.apni-baat.com