इंदौर दिल्ली के बीच वंदे भारत की जरूरत है
उज्जैन से नागदा होकर दिल्ली से जाने के लिए दिन के समय में कोई भी ट्रेन नहीं है .यदि इंदौर से नागदा होकर दिल्ली के बीच सुबह के समय में एक दिन छोड़कर भी वंदे भारत मिलती है तो यह क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक सौगात से कम नहीं होगी .
इंदौर उज्जैन से दिल्ली से जाने वाली यात्रियों को तीन-तीन महीने की वेटिंग रहती है .किसी का यदि एक सप्ताह के अंदर जाने का कार्यक्रम बनता है तो टिकट उपलब्ध नहीं रहता है .वर्तमान में मध्य प्रदेश में दो तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही है सभी भोपाल केन्द्रित है .
उज्जैन से नागदा होकर दिल्ली से जाने के लिए दिन के समय में कोई भी ट्रेन नहीं है .यदि इंदौर से नागदा होकर दिल्ली के बीच सुबह के समय में एक दिन छोड़कर भी वंदे भारत मिलती है तो यह क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक सौगात से कम नहीं होगी .
अभी दिल्ली के लिए कितनी ट्रेन
वर्तमान में दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन की जानकारी इस प्रकार है .इंदौर उज्जैन नागदा के रास्ते दिल्ली जाने वाली इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी व स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है .इंदौर उज्जैन भोपाल होकर दिल्ली जाने वाली मालवा एक्सप्रेस रोज व इंदौर -देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर -ऊना है ये केवल सप्ताह में 2 दिन चलती हैं.
महाकाल लोक के बाद ट्राफिक बढ़ा
इंदौर दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन हर दिन फुल रहती है. महाकाल लोक बनने के बाद प्रतिदिन उज्जैन में एक लाख के लगभग यात्री पहुंच रहे हैं. इनमें से दिल्ली तरफ से से आने वाले यात्री ही दस हजार से अधिक होंगे . इन यात्रियों के लिए केवल एक 1500 सीट वाली एक ही ट्रेन रोज उपलब्ध है .इस ट्रेन में तीन महीने पहले ही बुकिंग खुलते ही सारी टिकट बुक हो जाती है . दिल्ली के लिए रोज एक अतिरिक्त ट्रेन की आवश्यकता पड़ रही है.
रोज सुबह 6:00 उज्जैन से वंदे भारत चले
नई दिल्ली के लिए रोज सुबह 6:00 उज्जैन से रवाना होकर दिल्ली की ओर वंदे भारत का संचालन किया जाना चाहिए. जो शाम पांच से छह के बीच में दिल्ली पहुंचा दे .इस तरह नई दिल्ली से भी सुबह 6:00 बजे रवाना होकर शाम 5:00 बजे उज्जैन पहुंचे . भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए आने वालों के लिए है अत्यधिक सुविधाजनक होगा .दर्शनार्थी शाम 6:00 बजे जाकर रात में है दर्शन करें , भस्मारती में शामिल हों और अगले दिन सुबह 6:00 बजे वापस अपने घर रवाना हो सकते हैं . वन्दे भारत ट्रेन के संचालन से वर्तमान ट्रेन पर दबाव भी कम होगा . उज्जैन के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा . वंदे भारत ट्रेन में ऑन बोर्ड टिकट के साथ चाय नाश्ता और खाना अच्छी क्वालिटी का प्रदान किया जाता है . वन्देभारत के एसी चेयर कार में 11 घंटे का सफर आरामदायक रहता है . प्रदेश के मुख्यमंत्री और सांसद इसमें विशेष रूचि लेकर रेल मंत्री से नागदा के रास्ते दिल्ली वंदे भारत का संचालन अतिशीघ्र शुरू करवाना चाहिए .
…….. |
What's Your Reaction?