उज्जैन शहर में 16 इलेक्ट्रिक बसें चलेगी नगर निगम में टेंडर जारी किया
यह 16 इलेक्ट्रिक बसे शहर के भिन्न मार्गों पर चलाई जाएगी .इन इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मी निर्धारित की गई है
उज्जैन शहर में 16 इलेक्ट्रिक बसें चलेगी नगर निगम में टेंडर जारी किया
उज्जैन नगर निगम की सब्सिडीयरी उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड उज्जैन शहर में कुल 16 इलेक्ट्रिसिटी बसे चलाने के लिए एजेंसी नियुक्त करने हेतु टेंडर जारी कर दिए हैं .यह टेंडर 17 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं. जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि बस ऑपरेटर को ऑपरेशन मेंटेनेंस का कार्य करना है .यह 16 इलेक्ट्रिक बसे शहर के भिन्न मार्गों पर चलाई जाएगी .इन इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मी निर्धारित की गई है .ऑपरेटर को सिटी बस लगाना होगी और ऑपरेशन का कार्य क्षेत्र 10 वर्ष निर्धारित किया गया है .यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि पूर्व में भी उज्जैन शहर में उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने 20 से 25 डीजल बस का संचालन किया था किंतु यह ऑपरेशन फेल हो गया था .
What's Your Reaction?