मराठी फीचर फिल्म वामा की शूटिंग पार्श्वनाथ सिटी में हुई
फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म महिला ओरिएंटेड है और इसकी रिलीज मार्च में आने वाले महिला दिवस पर की जाएगी .उन्होंने बताया कि यह एक मध्यवर्गी लड़की की कहानी है जो जिसका विवाह जल्दी हो जाता है

मराठी फीचर फिल्म वामा की शूटिंग पार्श्वनाथ सिटी में हुई
मराठी फीचर फिल्म वामा की शूटिंग आज 7 दिसम्बर को दिन भर पार्श्वनाथ सिटी के निवासी श्री वात्सल्य सिसोदिया के घर एवं कृपालु हनुमान मंदिर परिसर व बगीचे में की गई .फिल्म के घरेलू सीन यंहा पर शूट हुए और मंदिर के कुछ सीन शूट किए गए. फिल्म के डायरेक्टर अशोक कोंडके ने इसके बाद बताया कि वह उज्जैन में लगभग 20 दिनों से वे अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इंदौर उज्जैन व देवास आदि शहरों में रहकर यही पूरी फिल्म की शूटिंग करेंगे.
यह पूछने पर की मराठी फिल्म है और हिंदी पट्टी में शूट करने का कारण क्या है तो उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र भी मराठा प्रभाव वाला क्षेत्र है जहां पर होलकर वह सिंधिया की राजशाही थी और उसके कारण यहां मराठी कल्चर लोग अच्छे से समझते हैं .उन्होंने कहा कि मराठी फिल्मों में आमतौर में पुणे कोल्हापुर आदि की शूटिंग होती है हमने कुछ नयापन लाने के लिए इस क्षेत्र को चुना है .
फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म महिला ओरिएंटेड है और इसकी रिलीज मार्च में आने वाले महिला दिवस पर की जाएगी .उन्होंने बताया कि यह एक मध्यवर्गी लड़की की कहानी है जो जिसका विवाह जल्दी हो जाता है .किंतु उसकी लगन अपने आप को साबित करने , कुछ करने की होती है और इसलिए वह प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होती है .इस बीच उसके घर वाले व पति शुरुआती दौर में उसका सहयोग नहीं करते हैं , अपमानित करते है .लेकिन बाद में संघर्ष करके वह इन सभी बाधाओं को पार करती है और एक उच्च पद पर पहुंचती है. इसी संघर्ष को लेकर यह कहानी है .
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में हमेशा महिलाओं से भेदभाव होता आया है और आज भी हो रहा है .इसी बात को लेकर उन्होंने यह फिल्म बनाने का विचार किया श्री अशोक कोंडके ने बताया कि इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर वही है और उन्होंने लगभग टीवी के 2000 एपिसोड का निर्देशन किया है जिनमें हिंदी के सोनपरी वह शकलाला बम बम आदि शामिल है .उन्हें वर्ष 2017 में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला है .साथ ही वह 175 एड फिल्म में भी बना चुके हैं. वामा फिल्म की हीरोइन कश्मीरा कुलकर्णी है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर श्री कुलकर्णी है. फिल्म की यूनिट को कॉलोनी वासियों ने सहयोग किया तथा अंत में सभी ने साथ बैठकर फिल्म के सफल होने की कामना की. इस अवसर पर श्री ज्ञान सिंह गौतम , वात्सल्य सिसोदिया ,डॉक्टर गौरव,अमित शर्मा, राघवेन्द्र उपाध्याय ,श्रीमती अश्विनी येवले , सुनीता उपाध्याय ,श्वेता उपाध्याय, पुरवा शर्मा , वर्षा सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी की महिलाएं मौजूद थी.
…..
What's Your Reaction?






