गैर जाटों को साध कर हरियाणा में बीजेपी ने फतह हासिल की
भाजपा के रणनीतिकारों ने इस बार हारी हुई बाजी जीत कर दिखा दिया है. जहां कांग्रेस के लोग परिणाम आने से पहले ही उनकी सरकार हरियाणा में बनाने जा रहे थे ,उनको मुंह की खाना पड़ी .

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए .जिस तरह से एग्जिट पोल सी -वोटर और अन्य लोगों ने अपने अनुमान लगाए थे . सारे ध्वस्त करते हुए भाजपा पिछली बार से अधिक सीट जीतते हुए पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है .जम्मू एंड कश्मीर में बीजेपी को सफलता नहीं मिली, लेकिन वहां भी भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी संख्या में विधानसभा सीट जीती है.कांग्रेस से चुनाव लड़ी रेसलर विनेश फोगाट चुनाव जीत गई है .
भाजपा के रणनीतिकारों ने इस बार हारी हुई बाजी जीत कर दिखा दिया है. जहां कांग्रेस के लोग परिणाम आने से पहले ही उनकी सरकार हरियाणा में बनाने जा रहे थे ,उनको मुंह की खाना पड़ी . भाजपा ने एन वक्त पर मुख्यमंत्री बदलकर किसी गैर जाट को मुख्यमंत्री बना कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया . नायब सैनी के कामकाज और चुनाव संचालन के महारथियों के निर्णय से चुनाव की गाड़ी को पार कर लिया .यह पहली बार है कि लगातार भाजपा की सरकार हरियाणा में तीसरी बार बनने जा रही है.
बात करे जम्मू कश्मीर की तो भाजपा के केंद्रीय शासन के लिए जम्मू कश्मीर में बनने वाली नेशनल कांफ्रेंस प्लस कांग्रेस की सरकार नई मुसीबतें खड़े करेगी. दिल्ली का उपराज्यपाल वाला माँडल वहां दिखेगा . 370 को फिर से लागू करने, प्रदेश को राज्य का दर्जा देने और अन्य सहायता के संबंधी प्रश्न रोज खड़े होंगे .आतंकवादीयों के प्रति हो सकता है निर्वाचित सरकार सॉफ्ट कार्नर रखे और उनको फिर से पनपने ने का मौका मिले. इन दोनों चुनाव के परिणाम के बाद एक नतीजा और सामने आया है . केंद्र में नरेंद्र मोदी की गठबंधन सरकार को फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आता वह मजबूत हुई है और इसी प्रकार चलती रहेगी.
....
What's Your Reaction?






