गैर जाटों को साध कर हरियाणा में बीजेपी ने फतह हासिल की  

भाजपा के रणनीतिकारों ने इस बार हारी हुई बाजी  जीत कर दिखा दिया है. जहां कांग्रेस के लोग परिणाम आने से पहले ही उनकी सरकार हरियाणा में बनाने जा रहे थे ,उनको मुंह की खाना पड़ी .

Oct 11, 2024 - 00:57
 0  66
गैर जाटों को साध कर हरियाणा में बीजेपी ने फतह हासिल की   

 हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए .जिस तरह से एग्जिट पोल सी -वोटर और अन्य लोगों ने अपने अनुमान लगाए थे . सारे ध्वस्त  करते हुए भाजपा पिछली बार से अधिक सीट  जीतते हुए पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है .जम्मू एंड कश्मीर में बीजेपी को सफलता नहीं मिली, लेकिन वहां भी भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी संख्या में विधानसभा सीट  जीती है.कांग्रेस से चुनाव लड़ी रेसलर विनेश फोगाट  चुनाव जीत गई  है .

भाजपा के रणनीतिकारों ने इस बार हारी हुई बाजी  जीत कर दिखा दिया है. जहां कांग्रेस के लोग परिणाम आने से पहले ही उनकी सरकार हरियाणा में बनाने जा रहे थे ,उनको मुंह की खाना पड़ी . भाजपा ने  एन वक्त पर मुख्यमंत्री बदलकर  किसी गैर जाट को मुख्यमंत्री बना कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया . नायब सैनी  के कामकाज और  चुनाव  संचालन के महारथियों के निर्णय से चुनाव की गाड़ी को पार कर लिया .यह पहली बार है कि लगातार भाजपा की सरकार हरियाणा में तीसरी बार बनने जा रही है.

अब आगे क्या

शीघ्र ही महाराष्ट्र व झारखंड के निर्वाचन होना है .इन दोनों ही चुनाव में  बीजेपी नई ऊर्जा के साथ उतरेगी.  दूसरी ओर कांग्रेस व इंडिया गठबंधन  के लोगों को भी इससे सबक मिलेगा .कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव को सीधा-सीधा मानते हुए किसी से गठबंधन नहीं किया और चुनाव में उतरी .उसका नतीजा सामने आ गया है. लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  समझ रहे थे उन्होंने जनता का दिल जीत लिया है .लेकिन यह नहीं हुआ और हरियाणा के लोगों ने सिरे  से कांग्रेस को नकार  दिया .कांग्रेस पुरानी जीती सीट  भी नहीं बचा पाई .

 बात करे जम्मू कश्मीर की तो  भाजपा के केंद्रीय शासन के लिए जम्मू कश्मीर में बनने वाली नेशनल कांफ्रेंस प्लस कांग्रेस की सरकार नई  मुसीबतें खड़े करेगी. दिल्ली का  उपराज्यपाल वाला माँडल वहां दिखेगा . 370 को फिर से लागू करने, प्रदेश को राज्य का दर्जा देने और अन्य सहायता के संबंधी प्रश्न रोज  खड़े होंगे .आतंकवादीयों के प्रति  हो सकता है निर्वाचित सरकार सॉफ्ट कार्नर  रखे और उनको  फिर से पनपने ने का मौका मिले. इन दोनों चुनाव के परिणाम के बाद एक नतीजा और सामने आया है . केंद्र में नरेंद्र मोदी की गठबंधन सरकार को फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आता वह मजबूत हुई है और इसी प्रकार चलती रहेगी.

....

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Harishankar Sharma State Level Accredited Journalist राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार , 31 वर्षों का कमिटेड पत्रकारिता का अनुभव . सतत समाचार, रिपोर्ट ,आलेख , कॉलम व साहित्यिक लेखन . सकारात्मक एवं उदेश्य्पूर्ण पत्रकारिता के लिए न्यूज़ पोर्टल "www. apni-baat.com " 5 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ . संपर्क apnibaat61@gmail.com "Harishankar sharma " state leval acridiated journalist residing at ujjain mp. .working since 31 years in journalism field . expert in interviews story , novel, poems and script writing . six books runing on Amazon kindle . Editor* news portal* www.apni-baat.com