सिंहस्थ 2028 तक उज्जैन का दूसरा टर्मिनल बनाया जा सकता है विक्रम नगर स्टेशन
विक्रम नगर स्टेशन के आसपास महानंदा नगर ,महा श्वेता नगर ,पुलिस लाइन ,पार्श्वनाथ सिटी , शिप्रा विहार और शिप्रा विहार के आगे बनी हुई दसीयों कॉलोनी में लोग रह रहे हैं. इस स्टेशन पर वर्तमान में मात्र इंदौर -बिलासपुर ,इंदौर उज्जैन नागदा ट्रेन का ही स्टॉपेज है अन्य एक भी ट्रेन नहीं रुकती है.

उज्जैन शहर का आकार दिनों - दिन बढ़ता जा रहा है .यहां से नई नई रेल सेवाएं भी अलग-अलग स्टेशनों के लिए शुरू होती जा रही है .उज्जैन का मुख्य स्टेशन शहर के बीच आने से भीड़ -भाड लगी रहती है .सिंहस्थ के दौरान तीन चार महीने तो बहुत ही कठिनाई से गुजरते हैं .उज्जैन मुख्य स्टेशन से 5.8 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर लाइन पर विक्रम नगर स्टेशन बना हुआ है .जहां पर पूर्व से ही तीन प्लेटफार्म तैयार हो चुके हैं तथा एक रेलवे फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है. बहुत ही अच्छी जगह व सुंदर तरीके से इसका निर्माण किया गया है .इंदौर- देवास -उज्जैन बड़ी लाइन पर स्थित यह स्टेशन अभी उपेक्षित सा है . यहां पर भारतीय खाद्य निगम और फ़र्टिलाइज़र के लिए रेक पॉइंट बनाया हुआ है.
विक्रम नगर स्टेशन के आसपास महानंदा नगर ,महा श्वेता नगर ,पुलिस लाइन ,पार्श्वनाथ सिटी , शिप्रा विहार और शिप्रा विहार के आगे बनी हुई दसीयों कॉलोनी में लोग रह रहे हैं. इस स्टेशन पर वर्तमान में मात्र इंदौर -बिलासपुर ,इंदौर उज्जैन नागदा ट्रेन का ही स्टॉपेज है अन्य एक भी ट्रेन नहीं रुकती है. इस स्टेशन पर प्लेटफार्म का विस्तार देकर यदि इसको उज्जैन का एक अतिरिक्त टर्मिनल पॉइंट बनाया जाए तो यहां से मुंबई ,दिल्ली , जयपुर, भोपाल साइड की की ट्रेन की शुरुआत व स्टॉपेज दिए जा सकते है .
साथ ही इंदौर से भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेन को उज्जैन स्टेशन लाकर इंजन की दिशा बदलने की जरूरत से मुक्ति पाई जा सकती है, समय बचाया जा सकता है. विक्रमनगर स्टेशन से भोपाल के लिए सीधे एक चैनल ट्रैक बनाकर ट्रेन को भोपाल रवाना किया जा सकता है .इससे उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन का दबाव कम होगा. इंदौर से आकर भोपाल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेन इसी स्टेशन से डायवर्ट की जा सकेगी.
विकास की अपार संभावना
देवास रोड पर वैसे भी कई इंडस्ट्रीज खुल रही है और विक्रम उद्योग पुरी तो देश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहा है .विक्रम उद्योग पूरी को लालपुर होकर सीधे विक्रम नगर स्टेशन से से जोड़ने के लिए फोर लेन रोड बनाकर कनेक्ट किया जा सकता है. वैसे भी यू डी ए अपनी आवासीय योजना क्रमांक तीन व चार नीमनवासा , धतरावदा , लालपुर में लेकर आ रहा है .इससे यह एक बड़ा आवासीय क्षेत्र बन जाएगा साथ यहां पर एक रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इसे सीधे उज्जैन शहर से जुड़ जाएगा.
प्रशासन को विक्रम नगर स्टेशन को नए टर्मिनल के रूप में विकसित करने के लिए तथा यहां पर ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन से बातचीत करना चाहिए ,जिससे सिंहस्थ में क्राउड मैनेजमेंट में आसानी होगी. विक्रम नगर स्टेशन उतरने वाली सवारी बीना शहर में होकर गुजरे सीधे सिहस्थ मेला क्षेत्र में पहुंचाई जा सकेगी तथा यहीं आसपास एक सैटलाइट टाउन भी निर्मित किया जा सकता है.
सिंहस्थ 2022 के मध्य नजर विक्रम नगर स्टेशन में अत्यधिक महत्व का स्थान हो सकता है इस पर अवश्य पहल की जाना चाहिए.
......
What's Your Reaction?






