वन्दे भारत मेट्रो के एक कोच मे 300 लोग सफर कर सकेंगे , इंदौर -उज्जैन के बीच चलेगी
सिंहस्थ 2028 के पूर्व इंदौर -उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी .यह मेट्रो ट्रेन चिंतामण -फतेहाबाद वाले मार्ग पर चलेगी
कैसी दिखेगी, क्या सुविधा मिलेगी
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित एक बैठक में घोषणा की कि सिंहस्थ 2028 के पूर्व इंदौर -उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी .
यह मेट्रो ट्रेन चिंतामण -फतेहाबाद वाले मार्ग पर चलेगी .वंदे भारत मेट्रो अभी भारत में चलाने की तैयारी चल रही है .
इसके अंदर किस तरह की सीट व सुविधा होगी इसके बारे में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से कुछ जानकारियां निकली है.
वंदे भारत मेट्रो में के कोच में किस तरह की सुविधा होगी इस पर बताया जा रहा है कि हर कोच में 100 व्यक्तियों को बैठने की सीट और 200 पैसेंजर के खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा होगी .मेट्रो ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
यह ऑटोमेटिक दरवाजे ,फायर व स्मोक डिटेकटर. एंटी कोलाइजन डिवाइस कवच से लैस होगी .प्रत्येक कोच एयर कंडीशन होगा तथा एलसीडी डिस्पले से स्टेशनों के बारे में जानकारी दी जाएगी .
इसमें एल्युमिनियम के लगेज रेक लगे हैं तथा पैनोरमिक विंडो है .मोबाइल चार्जिंग पॉइंट ,व्हीलचेयर एक्सेसिबल लाइटवेट कुषन शीट रहेगी . साथ ही इस ट्रेन में पैसेंजर टॉकबैक सिस्टम लगाया गया है .जिससे इमरजेंसी में गार्ड या पायलट से यात्री सूचना का आदान प्रदान कर सकेंगे .
एक कोच से दुसरे कोच में जाने के लिए गैंगवे बनाया गया है .उम्मीद करें कि उज्जैन इंदौर के बीच में यह ट्रेन दिन में कम से कम चार फेरे लगाएगी और 30 से 35 मिनट में उज्जैन से इंदौर पहुंचा देगी.
What's Your Reaction?