लाडली बहना योजना नाम बदलकर पूरे भारत में चुनाव जीतने का मंत्र बन गई

मध्य प्रदेश में नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना लागू करते हुए प्रदेश की सभी जरूरतमंद पात्र महिलाओं को के खाते में 1000 रु अंतरित करते हुए धूम- धाम से लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. उनके मुख्यमंत्री रहते व चुनाव के बीच भी योजना बंद नहीं हुई और लगातार 3 महीने तक धनराशि महिलाओं खाते में जाती रही .इसी के बीच चुनाव में वोटिंग हुई और शिवराज सिंह चौहान कि इस योजना से भाजपा फिर से चुनाव जीत गई. यह योजना हिट हो गई.
लोकसभा चुनाव में भी इसी योजना ने काम किया और प्रदेश की सारी लोकसभा सीट भाजपा की झोली में आ गई. महिलाओं के एक तरफा वोट ने भाजपा को अजेय बना दिया.
इसके बाद अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुई .हरियाणा में भी इसी योजना को नाम बदलकर लागू किया गया .अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव रहे हैं सत्ता पक्ष और चुनाव लड़ रहा है विपक्ष दोनों जोर-शोर से महिलाओं को लुभाने में लगे हैं .महाराष्ट्र में जहां भाजपा की वर्तमान सरकार ₹2000 लाड़की बहन नाम से महिलाओं के खाते में एडवांस में डाल रही है वहीं कांग्रेस समर्थित महा विकास गाड़ी संगठन ने सत्ता में आने पर ₹3000 प्रतिमाह देने का वादा किया है.यह योजना अब हर विधानसभा चुनाव में सरचढ़ कर बोल रही है .
What's Your Reaction?






