उज्जैन जिले में 10 लाख 73 हजार आयुष्मान कार्ड बने 88 हजार एडमिशन हुए हैं जिले में कुल 18 हॉस्पिटल इम्पनेल्ड है
5 लाख तक के निशुल्क उपचार की योजना आयुष्मान भारत योजना

70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना जारी
5 लाख तक के निशुल्क उपचार की योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत योजना प्रारम्भ होने से लेकर अब तक उज्जैन जिले में अक्टूबर माह तक कुल 10 लाख 73 हजार आयुष्मान कार्ड बन गए हैं .योजना के तहत जिले में अभी तक विभिन्न अस्पतालों में 88 हजार एडमिशन हुए हैं .जिले के विभिन्न तहसीलों एवं जिला मुख्यालय सहित कुल 18 निजी व सरकारी हॉस्पिटल योजना से इपेनल्ड किए गए हैं. उज्जैन जिला आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में प्रदेश में दसवे नंबर पर है .उज्जैन जिले से रैंकिंग में ऊपर इंदौर ,छिंदवाड़ा ,सागर, बालाघाट, रीवा ,सीधी ,नीमच ,धार ,जबलपुर व ग्वालियर जिले हैं.
जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहे हैं .निकट के जिला अस्पताल ,सामुदायिक अस्पताल में जाकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण एवं कार्ड निर्माण की प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जा सकती है .इसके लिए हितग्राही के पास उसका आधार कार्ड एवं आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
वर्ष 2019 से लागू की गई आयुष्मान भारत योजना में हितग्राही को 5 लाख रु तक के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है .मध्य प्रदेश में अब तक इस योजना के तहत 4 करोड़ 20 लाख 3 हजार 921 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में अब तक 9204 करोड़ एडमिशन हुए हैं . प्रदेश में शासकीय 496 व प्राइवेट 552 इस तरह कुल 1048 हॉस्पिटल योजना के तहत इंपैनल किए गए हैं.
...
What's Your Reaction?






