इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए इस साल 10 हजार रू तक की सब्सिडी लेने का सुनहरा मौका
दूसरे साल से सब्सिडी घटकर आधी 5 हजार रह जाएगी

केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदारों के लिए मैक्सिमम सब्सिडी 10000 रू वर्ष 2024 -25 के लिए निर्धारित की गई है. यह पीएम ड्राइव स्कीम के तहत लागू किया गया है.
इस योजना के तहत पहले साल इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदने वालों के लिए बैटरी पावर 5000 रू प्रति किलो वाट प्रति आवर निर्धारित किया गया है जो की 10000 रु से ज्यादा नहीं हो सकता.
स्कीम के तहत पहले साल में यह राशि कुल ₹10000 प्रदान की जाएगी.इसके बाद के दूसरे साल में सब्सिडी कटकर आधी रह जाएगी यह अधिकतम ₹5000 दी जाएगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को गति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवॉल्यूशन अभियान लागू किया गया है जिसमें कुल 10900 करोड़ का 2 साल का इंसेंटिव देने का बजट रखने निर्णय लिया गया है.
इसी तरह पीएम बस सेवा के लिए भी 2 वर्ष में 3435 करोड रुपए का बजट रखा गया हैं.उल्लेखनीय है पूर्व की स्कीम 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गयी थी .
ई-रिक्शा खरीददारों के लिए पहले साल में ₹25000 की सब्सिडी दी जाएगी और इसके अगले साल में 12500 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
इसी तरह लोडिंग थ्री व्हीलर के लिए पहले साल में ₹50000 तथा दूसरे वर्ष में ₹25000 की सब्सिडी योजना के तहत मिलेगी. योजना का संचालन आधार ऑथेंटिकेशन ई -वाउचर जारी करके किया जाएगा.
यह योजना पीएम ई- ड्राइव पोर्टल पर संचालित होगी. खरीददारी को अपनी सेल्फी भी पोर्टल पर अपलोड करना होगी. केंद्र शासन के भारी उद्योग विभाग द्वारा बताया गया कि इस स्कीम के तहत देश में 24.79 लाख टू व्हीलर, 3.53 लाख थ्री व्हीलर और 14028 ई -बस को सब्सिडी प्रदान करने की योजना है.
What's Your Reaction?






