संघ लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए
इस समाज में केवल सफलता पूजी जाती है . परीक्षा के तीसरे राउंड में 10- 20 नम्बरों से Eliminate हुए अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए लोगो से योग्यता में कंही कम नही है . पर असफल को कौन पूछता है

UPSC ने आज सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए
UPSC ने इस बार की Civil services 2023 परीक्षा के अंतिम परिणाम में कुल 1016 अभ्यर्थियों का चयन कर उनकी नियुक्ति की अनुशंसा की है , चयन सूची में कुल 180 व्यक्तियों को IAS , 37 को IFS , 200 को IPS व शेष 613 ग्रुप A व 113 ग्रुप B सर्विसेज के लिए सेलेक्ट किए गए हैं . यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देखे जा सकते हैं . 1016 अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर इसमें दर्शाए गए है . यूपीएससी 2023 परीक्षा में Aditya shrivastav टॉपर है , वे लखनऊ के रहने वाले हैं दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान को जगह मिली .
एक तथ्य और है . इसबार IAS के कुल 180 पदों में 73 , IFS के 37 पदों में 16 , IPS के 200 पदों में 80 , ग्रुप A के 613 पदों में 258 , ग्रुप B के 113 पदों में कुल 47 इस तरह 1143 कुल पदों में से सामान्य वर्ग के 474 कैंडिडेट का चयन किया गया है . शेष सभी पद आरक्षित वर्ग से भर्ती किए गए हैं , इनमें EWS ,OBC, SC , ST वर्ग शामिल है . हमारे INDIA के राजनेता इस आरक्षण को 60 से 90 प्रतिशत पर ले जाने हेतु चुनाव लड़ रहे है .
UPSC civil services परीक्षा के आंकड़ों का अध्ययन करें तो पाएंगे कि यूपीएससी 2023 में कुल 5 लाख 9 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए .इनमें से 14624 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए. इनमें से Main exam clear कर अंतिम दौर में पंहुचे 2855 विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया. 2855 में से अंतिम सूची में 1016 परीक्षार्थी select हुए ।
कल्पना करिए कितनी कठिन परीक्षा होगी
यह इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखो लोगों द्वारा इस परीक्षा को दिया गया और मात्र 1016 Aspirants इसमें चयनित हो पाए । जो लोग चयनित हो गए हैं वे भाग्यशाली हैं और उनके घर आज खुशियां मनाई जा रही होगी . लेकिन जो अंतिम दौर में पीछे छूट गए या साक्षात्कार में फेल हो गए उनके दुःख का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता । इस समाज में केवल सफलता पूजी जाती है . परीक्षा के तीसरे राउंड में 10- 20 नम्बरों से Eliminate हुए अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए लोगो से योग्यता में कंही कम नही है . पर असफल को कौन पूछता है . आईएएस आईपीएस की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का संघर्ष को देखना हो तो वेब सीरीज Aspirants और 12th फैल मूवी देखी जा सकती है ।
....
What's Your Reaction?






