उज्जैन जिले में 18 जुलाई की सुबह तक 251.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 296.1 मिमी वर्षा हुई थी।इस वर्ष हो रही कम वर्षा ने लोगों को चिंतित कर दिया है .
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जुलाई तक उज्जैन तहसील में 215 मिमी, घट्टिया में 219, खाचरौद में 156, नागदा में 320.2, बड़नगर में 279, महिदपुर में 210, झारड़ा में 254.2, तराना में 257.9 और माकड़ोन तहसील में 355 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 233 मिमी, घट्टिया में 189.8, खाचरौद में 280, नागदा में 436, बड़नगर में 309, महिदपुर में 274, झारड़ा में 346, तराना में 497.9 और माकड़ोन तहसील में 237 मिमी वर्षा हुई थी।