उज्जैन जिले में 1 लाख 50 हजार 566 किसानों ने सोयाबीन फसल का बीमा करवाया
बीमा क्लेम आनावारी और राज्य ,केंद्र शासन की सब्सिडी आने के एक माह के भीतर जारी होगा

उज्जैन जिले में 1लाख 50 हजार 566 किसानों ने सोयाबीन फसल का बीमा करवाया है .उक्त सभी किसानों ने कुल 3 लाख 13 हजार हेक्टर क्षेत्र में सोयाबीन की बोनी करी. लगभग 6 लाख पॉलिसीयां बीमा कंपनी इफको टोक्यो द्वारा जनरेट की गई. इनमें से 80 प्रतिशत पॉलिसी का वितरण कर दिया गया है.कृषि बीमा पॉलिसी को किसान पोर्टल या पीएम फसल बीमा की वेबसाइट पर जाकर अथवा फसल बीमा का ऐप डाउनलोड करके भी डाउनलोड की सकती है.
सोयाबीन फसल की आनावारी राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है .जैसे ही आनवारी का आकलन आता है और राज्य शासन व केंद्र शासन की ओर से सब्सिडी मिलती है. बीमा राशि एक माह के अंदर बीमा कंपनी द्वारा जारी कर दी जाती है.
सोयाबीन फसल बीमा का प्रीमियम
घाटे का सौदा सिद्ध हो रहा है सोयाबीन
किसानों के लिए सोयाबीन की फसल लगातार घाटे का सौदा सिद्ध हो रही है. वर्ष 2022-23 में सोयाबीन की उत्पादकता और क्षेत्र क्षेत्र आच्छादान का अध्ययन करें तो किसान कल्याण विभाग के अनुसार उज्जैन जिले में कुल 5 लाख 13 हजार हैक्टर में सोयाबीन बोया गया और उत्पादन 642554 एम टी हुआ.उत्पादकता की बात करें तो प्रति हेक्टर 12.52 क्वीटल की उत्पादकता किसानों को मिली. यानी कि एक बीघा में बमुश्किल दो -ढाई क्वीटल सोयाबीन हुआ है. अभी यदि खाद,बीज,पेस्टिसाइड,ट्रैक्टर का भाड़ा आदि निकाल लिया जाए तो किसानों का हाथ में कुछ पैसा नहीं बचता है.
What's Your Reaction?






