उज्जैन जिले  में 1 लाख 50 हजार 566  किसानों ने सोयाबीन फसल का बीमा करवाया   

बीमा क्लेम आनावारी और  राज्य ,केंद्र शासन की सब्सिडी आने के एक माह के भीतर जारी होगा

Oct 24, 2024 - 15:16
 0  96
उज्जैन जिले  में 1 लाख 50 हजार 566  किसानों ने सोयाबीन फसल का बीमा करवाया    

उज्जैन जिले में 1लाख 50 हजार 566  किसानों ने सोयाबीन फसल का बीमा करवाया  है .उक्त सभी किसानों ने कुल 3 लाख 13 हजार हेक्टर क्षेत्र में सोयाबीन की बोनी करी. लगभग 6 लाख पॉलिसीयां बीमा कंपनी इफको टोक्यो द्वारा जनरेट की गई. इनमें से 80 प्रतिशत पॉलिसी का वितरण कर दिया गया है.कृषि बीमा पॉलिसी को किसान पोर्टल या पीएम फसल बीमा की वेबसाइट पर जाकर अथवा फसल बीमा का ऐप डाउनलोड करके भी  डाउनलोड की  सकती है.

 इस खरीफ सीजन में  अक्टूबर माह में पानी गिरने के कारण एक खास वैरायटी 1135 की सोयाबीन को काफी नुकसान हुआ है.  जिन किसानों नें सोयाबीन बोनी 15 से 16 जून के आसपास की है उनकी फसल भी को भी हानि हुई है.

   सोयाबीन फसल की आनावारी राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है  .जैसे ही  आनवारी का आकलन आता है और  राज्य शासन व केंद्र शासन की ओर से सब्सिडी मिलती है. बीमा राशि एक माह के अंदर बीमा कंपनी द्वारा जारी कर दी जाती है.

 

 सोयाबीन फसल बीमा का प्रीमियम 

 बहुत कम किसान लोग जानते हैं कि सोयाबीन फसल के बीमा की प्रीमियम राशि का बड़ा हिस्सा केंद्र व राज सरकार द्वारा जमा कराया जाता है. किसानों से केवल 940 रुपए प्रति हेक्टर बीमा की प्रीमियम ली जाती है.जबकि राज्य सरकार व केंद्र सरकार मिलकर प्रति हेक्टर 3900 ₹ प्रति हैक्टर प्रीमियम के रूप में अपनी ओर से जमा करवाती है. एक हेक्टर सोयाबीन की फसल का बीमा 47000 रू का होता है. 

 खरीफ फसल बीमा के प्रदेश के आंकडे 

 खरीफ फसल 2024 में प्रदेश के 55 जिलों में 21172 यूनिट बनाकर कुल 24 लाख 7142 किसानों का बीमा किया गया और कुल क्षेत्रफल 4710 हजार हेक्टर क्षेत्र  बीमित हुआ. इतने बड़े क्षेत्र में बीमा के लिए किसानों से मात्र 395 करोड़ रूपया प्रीमियम के रूप में आया जबकि राज्य सरकार ने 698 करोड रुपए वह केंद्र सरकार ने 698 करोड रुपए का प्रीमियम अपनी ओर से जमा किया है.

घाटे का सौदा सिद्ध हो रहा है  सोयाबीन 

किसानों के लिए सोयाबीन की फसल लगातार घाटे का सौदा सिद्ध हो रही है. वर्ष 2022-23 में सोयाबीन की उत्पादकता और क्षेत्र  क्षेत्र आच्छादान का अध्ययन करें तो   किसान कल्याण विभाग के अनुसार उज्जैन जिले में कुल 5 लाख 13 हजार हैक्टर में सोयाबीन बोया गया और उत्पादन 642554 एम टी  हुआ.उत्पादकता की बात करें तो प्रति हेक्टर 12.52  क्वीटल की उत्पादकता किसानों को मिली. यानी कि एक बीघा में बमुश्किल  दो -ढाई  क्वीटल सोयाबीन हुआ है. अभी यदि खाद,बीज,पेस्टिसाइड,ट्रैक्टर का भाड़ा आदि निकाल लिया जाए तो किसानों का हाथ में  कुछ पैसा नहीं बचता है. 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Harishankar Sharma State Level Accredited Journalist राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार , 31 वर्षों का कमिटेड पत्रकारिता का अनुभव . सतत समाचार, रिपोर्ट ,आलेख , कॉलम व साहित्यिक लेखन . सकारात्मक एवं उदेश्य्पूर्ण पत्रकारिता के लिए न्यूज़ पोर्टल "www. apni-baat.com " 5 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ . संपर्क apnibaat61@gmail.com "Harishankar sharma " state leval acridiated journalist residing at ujjain mp. .working since 31 years in journalism field . expert in interviews story , novel, poems and script writing . six books runing on Amazon kindle . Editor* news portal* www.apni-baat.com