लेमन ट्री होटल समूह उज्जैन पंहुचा
लेमन ट्री होटल के वित्त वर्ष 2027 में खुलने की उम्मीद है,72 कमरों का बड़ा होटल बनाएगा
लेमन ट्री होटल समूह अपनी नवीनतम संपत्ति, लेमन ट्री होटल, उज्जैन, में बना रहा है .हाल ही में इस सम्बन्ध में ग्रुप ने एम ओ यू किया है . इसका प्रबंधन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
यहाँ से देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, इंदौर, 50 किमी दूर है, जबकि उज्जैन रेलवे स्टेशन 4 किमी दूर है। होटल सार्वजनिक और निजी परिवहन दोनों के लिए सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन शहर कई बड़ी रियल स्टेट कंपनी और होटल समूहों के राडार पर आ गया है . गोदरेज प्रॉपर्टीज , रेडिसन समूह अपने प्रोजेक्ट यहाँ ला रहे है .अब लेमन ट्री भी पंहुच गया है .इस सबसे उज्जैन की इकॉनमी को बूस्ट मिलेगा .
इस अवसर लेमन ट्री होटल्स के मैनेज्ड और फ्रेंचाइज़ बिजनेस के सीईओ विलास पवार ने कहा कि , “आध्यात्मिक स्थलों में नए सिरे से रुचि देखी गई है, और धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
भारत की आध्यात्मिक राजधानी होने के नाते, उज्जैन तीर्थयात्रियों सूची में टॉप पर है . हम उज्जैन शहर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए रोमांचित हैं।
उल्लेखनीय है कि लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (एलटीएचएल) भारत की सबसे बड़ी होटल श्रृंखलाओं में से एक है, और अपस्केल, अपर-मिडस्केल, मिडस्केल और इकोनॉमी सेगमेंट में होटलों का संचालन करता है .
लेमन ट्री ने मई 2004 में 49 कमरों के साथ अपना पहला होटल खोला। आज, कंपनी के पास 160+ होटलों का पोर्टफोलियो है, जिसमें 100 से अधिक परिचालन होटल और भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुलने वाले 60 से अधिक होटल शामिल हैं।
लेमन ट्री होटल एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई सहित मेट्रो क्षेत्रों में स्थित हैं, साथ ही पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, औरंगाबाद, उदयपुर जैसे कई शहरो में इस कंपनी के होटल है .
.......
What's Your Reaction?