इंदौर उज्जैन पीथमपुर मेट्रो की डी पी आर तैयार कर रहा है दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन
Indore -Ujjain - PIthampur metro line
इंदौर को उज्जैन और पीथमपुर से जोड़ने के लिए दो नए मेट्रो रेल एलिवेटेड कॉरिडोर के विस्तार योजना की रिपोर्ट तैयार करने का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सोपा गया है. यह इस पर काम कर रहा है.
इन दोनों मेट्रो गलियारों की कुल अनुमानित लंबाई 84 किलोमीटर रहेगी. इंदौर उज्जैन और पीथमपुर मेट्रो रेल के विकास के लिए डीएमआरसी यानी कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तकनीकी सलाह भी देगा.
इस परियोजना का प्रथम चरण विशेष रूप से उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर और नानाखेड़ा बस स्टैंड से लेकर इंदौर में लव कुश चौराहा तक जोड़ने पर केंद्रित होगा.
मेट्रो रेल में प्रत्येक रेक में 6 कोच होंगे. फिलहाल इंदौर में 31 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन क्षेत्र पर काम चल रहा है और अब डीएमआरसी को दो नए एलिवेटेड कोरिडोर के लिए भी योजना तैयार करने को कहा गया है
उल्लेखनीय हैं कि.प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2028 में आने वाले सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन को बेहतर कनेक्टिविटी दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.इस सिलसिले में उन्होंने वर्तमान में वंदे भारत मेट्रो उज्जैन -फतेहाबाद -इंदौर रैल मार्ग पर चलाने के लिए रेलमंत्री से आग्रह किया है.इसी के साथ इंदौर -उज्जैन -पीथमपुर मेट्रो रेल के कॉरिडोर बनाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है. यदि सिंहस्थ पूर्व यह दोनों कार्य हो जाते हैं तो सिंहस्थ के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को आने जाने में सुविधा होगी.
What's Your Reaction?