Suzlon ने किया निवेशको को मालामाल २०१९ दिसम्बर में १ रु ८० पेसे का था आज ४० रु पर ट्रेड कर रहा हे
Suzlon ,

Suzlon एनर्जी का बैलेंस शीट नेट डेट फ्री है. इस समय सुजलोन कंपनी के पास 1613 मेगावाट के आर्डर हैं. सोमवार को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद शेयर बाजार में बंपर तेजी है. दिन के 11:00 बजे के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 905 अंक की तेजी पर 68386 के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 282 अंक की तेजी पर 20550 के लेवल पर कामकाज
अगर बात के विंड एनर्जी कारोबार की दिग्गज कंपनी सुजलॉन के शेयरों की करें तो सोमवार के सुबह के कारोबार में इसमें दो फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 40.01 रुपए के लेवल पर पहुंच गए थे.
करीब 54440 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 12 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में 11.40 रुपए के लेवल से 252 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को 275 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. पिछले 1 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने ₹10 के लेवल से निवेशकों को 301 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 27 दिसंबर 2019 को 1.79 रुपए के लेवल पर चले गए थे जहां से अब तक निवेशकों की पूंजी में 2000 फ़ीसदी से अधिक का इजाफा हो चुका है. एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं.
दुनिया के सबसे बड़े ऐसेट मैनेजर ब्लैक रॉक ने सुजलॉन एनर्जी में 5.01 फीसदी हिस्सेदारी ली हुई है. इस साल नवंबर में ब्लैक रॉक ने सुजलॉन एनर्जी के 24.5 लाख शेयर खरीदे हैं.
सुजलोन में प्रमोटर की हिस्सेदारी 13.29 फीसदी है. सुजलॉन एनर्जी के पास इस समय 1.6 गीगावॉट के कन्फर्म आर्डर हैं जबकि उसके संभावित ऑर्डर की संख्या भी बढ़ाने वाली है. सुजलॉन एनर्जी का बैलेंस शीट नेट डेट फ्री हो गया है, जबकि कंपनी के पास 600 करोड रुपए की नकदी मौजूद है.
(शेयर मार्किट के सूत्रों से )
What's Your Reaction?






