cctv कैमरों से रखी जायेगी निगरानी , ujjain कलेक्टर कार्यालय में अगर किसी ने गन्दगी की तो होगा जुर्माना
कलेक्टर ने खुद एक घंटे फावड़ा तगारी ले कर सफाई में लगे रहे। कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस के श्री सुमित शर्मा को निर्देश दिये कि सीसीटीवी कैमरे चेक कर फुटेज निकालकर गन्दगी करने वालों की लिस्ट तैयार की जाये, ताकि उन पर जुर्माना किया जा सके

सी सी टी व्ही कैमरों से रखी जायेगी निगरानी
कलेक्टर कार्यालय में अगर किसी ने गन्दगी की तो होगा जुर्माना
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय का व आसपास साफ-सफाई की। कलेक्टर ने खुद एक घंटे फावड़ा तगारी ले कर सफाई में लगे रहे। कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस के श्री सुमित शर्मा को निर्देश दिये कि सीसीटीवी कैमरे चेक कर फुटेज निकालकर गन्दगी करने वालों की लिस्ट तैयार की जाये, ताकि उन पर जुर्माना किया जा सके। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोबारा इस प्रकार की गन्दगी न दिखाई दे । सफाई अभियान में अपर कलेक्टर एमएस कवचे, एसडीएम अर्थ जैन, एलएन गर्ग व कर्मचारियों ने झाड़ू लेकर सफाई की। इसी तरह जिला पंचायत में भी सफाई अभियान चलाकर अधिकारी-कर्मचारियों ने सफाई की। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री भारती, अधीक्षक श्री विजय खांडेकर, सर्वश्री सुरेन्द्र आर्य, संजय विनोदिया, हेमन्त पांचाल, अरूण गोरे, देवीशरण देवलिया ने सफाई अभियान में भाग लिया।
What's Your Reaction?






