पार्श्वनाथ सिटी में आज
राम जन्म भूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत कलश यात्रा भक्ति भाव के साथ धूमधाम से निकली गई
यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा
घर घर मे अक्षत यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया.
अक्षत कलश को खुली जीप में आदरपूर्वक स्थापित कर पार्श्वनाथ सिटी parshvnath के मेन गेट तक गंगेश्वर महादेव मंदिर शिप्रा विहार से लेकर आए । मुख्य मार्ग से मेन गेट पर कॉलोनी के सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुषों ने मंगल गीत गाकर कलश का स्वागत किया.
कलश यात्रा निकालने के पूर्व भगवा ध्वज लहराये गए और शंख ध्वनि से यात्रा की शुरुआत की गई
. यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्यकर्ताओं के माथे पर तिलक कर रौली अक्षत लगाया गया. यात्रा में जय श्री राम ,जय श्री राम के गगन भेदी उद्घोषों के साथ यात्रा को आगे बढ़ाया गया.
पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी के मुख्य मार्ग से होकर कॉलोनी डी सेक्टर फिर बी सेक्टर व ए सेक्टर होकर कृपालु हनुमान मंदिर यात्रा तक पहुंची . यहां पर महा आरती का आयोजन किया गया । कलश यात्रा का नेतृत्व संभाग बौद्धिक प्रमुख श्री अर्जुन सिंह सिसोदिया ने किया ।कलश यात्रा में कॉलोनी के वरिष्ठ जन सर्व श्री ईश्वर पटेल , हर्ष जैन , अभिलाष जैन ,संजय अग्रवाल , अमित शर्मा , ज्ञान सिंह गौतम , प्रवीण सिंह झाला , वात्सल्य सिंह सिसोदिया ,सुधीर यादव , संजय अध्यापक ,उमेश कांत शर्मा, आलोक शर्मा , दिग्विजय सिंह , दीपक आचार्य ,बीके शर्मा , सतेंद्र सिंह झाला ,पंकज पांचाल ,सुरेंद्र सर्किट ,आर एस राठौर , राघवेंद्र उपाध्याय , अर्पित हरभजनका , महेश हरभजनका , रविन्द्र चिपडे , के एन शर्मा , आरके शर्मा विजय जैन , नीरव शाह ,विजय बंबोरी ,तरुण सोनी महिला शक्ति में सर्व श्रीमती,डॉली बैरागी , सीमा शिंदे , सर्व श्रीमती अश्विनी येवले , श्रीमती संचिता भारती , प्रियांशु , संगीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति मौजूद थी ।