आवाज का जादूगर Ameeen sayani  

बुधवार  की शाम  घर-घर में बजने  वाली Binaka Geetmala  से इतने मशहूर हुए कि उन्होंने श्रोताओ  के दिलों पर लंबे समय तक राज किया

Feb 21, 2024 - 15:52
Mar 3, 2024 - 05:19
 0  134
आवाज  का  जादूगर    Ameeen sayani  

           अमीन सयानी Ameeen sayani  का 20  फरवरी को  निधन हो गया . कभी रेडियो  सिलोन Radio Ceylon  की लोकप्रिय आवाज बन गए थे . बुधवार  की शाम  घर-घर में बजने  वाली Binaka Geetmala  से इतने मशहूर हुए कि उन्होंने श्रोताओ  के दिलों पर लंबे समय तक राज किया . अमीन सयानी की आवाज सुनने के लिए लोग बेताब हुआ करते थे .जैसे ही रात  के 8:00 बजते और  बिनाका गीत माला की  signature  tune  बजती राह चलते लोग रेडियो  के पास आ जाते बिनाका गीत माला का  सरताज गीत  की बनने के लिए फ़िल्मी  गीतों में  होने वाली  होड़ में  उस समय लोग अत्यधिक रुचि लिया करते थे . हालांकि यह पुरानी बात हो चुकी है  90 के दशक के बाद तो शायद ही कभी बिनाका गीत माला बजी  हो . अमीन सयानी ने इतने मशहूर हुए थे कि उनके यहां एनाउंसर का टेस्ट देने के लिए कभी अमिताभ बच्चन Amitabh bachhan  दिन भर स्टूडियो में बैठे रहे और उनके पास मिलने का समय नहीं  था . मिल  गया होता तो शायद  अमिताभ बच्चन इतने  बड़े स्टार  न बनते.



          1970  से  80 का दशक  वह  था जब किशोर कुमार kishor kumar  के गीतों की धूम मची हुई थी और मोहम्मद रफी  Rafi थोड़े से  पृष्ठ भूमि में जा रहे थे  .इन दोनों  के गाये  गीतों में  प्रतिस्पर्धा हुआ करती थी सरताज गीत बनने के मामले में और बिना का गीतमाला श्रोताओ  के पत्रों  से डिसाइड करती थी कि कौन सा गीत इस साल का सबसे अच्छा  गीत  है .लोकप्रियता की कसौटी के मायने ही बिनाका गीतमाला हुआ करती थी .  अमीन सयानी की मीठी आवाज  और उनके  कहने का अंदाज भाईयों  और बहनों तब जादू की तरह छाया हुआ था .जब कभी अमीन सयानी को कहीं बाहर जाना होता था या स्वास्थ्य की समस्या  होती थी तो उनकी जगह पर मनोहर महाजन इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया करते थे . किंतु मनोहर महाजन और अन्य एनाउंसर  कभी  अमीन सयानी जगह में नहीं ले सके. बाद के समय में जब  वीडियो का जमाना आ गया तो अमीन  सयानी धीरे-धीरे नेपथ्य  में चले गए .वीडियो के जमाने में वे  फिट नहीं थे इस कारण से उनकी एंकरिंग का जादू वीडियो के जमाने में लोग देख नहीं पाए . ठीक उसी तरह जिस तरह सुशील दोषी sushil doshi  की आकाशवाणी से आने वाली क्रिकेट की कमेंट्री दूरदर्शन के चलते  गुम हो  गई थी  . जो लोग पुराने जमाने के हैं और जिन्होंने  बिनाका गीतमाला  सुनी है वे  निश्चित रूप से आज अमीन सयानी  को मिस कर रहे होंगे ।

 अमिन सयानी  का जन्म 21 दिसम्बर और  मृत्यु  20  फरवरी   2024  को  हुयी . उन्होंने 54  हजार  रेडिओ  प्रोग्राम किये  .

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Harishankar Sharma State Level Accredited Journalist राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार , 31 वर्षों का कमिटेड पत्रकारिता का अनुभव . सतत समाचार, रिपोर्ट ,आलेख , कॉलम व साहित्यिक लेखन . सकारात्मक एवं उदेश्य्पूर्ण पत्रकारिता के लिए न्यूज़ पोर्टल "www. apni-baat.com " 5 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ . संपर्क apnibaat61@gmail.com "Harishankar sharma " state leval acridiated journalist residing at ujjain mp. .working since 31 years in journalism field . expert in interviews story , novel, poems and script writing . six books runing on Amazon kindle . Editor* news portal* www.apni-baat.com