सैलानियों के स्वागत में खड़ा है नर्मदा नदी में  सैलानी टापू  

मध्यप्रदेश पर्यटकों के लिए स्वर्ग  के समान  है ।  पहाड़ , जंगल व जलाशय यंहा की खासियत हैं तो  धर्म  स्थल विश्वप्रसिद्ध  है

 - 
Apr 3, 2024 - 03:33
 0  135
सैलानियों के स्वागत में खड़ा है नर्मदा नदी में  सैलानी टापू   

 

          MP पर्यटकों के लिए स्वर्ग  के समान  है  पहाड़ , जंगल व जलाशय यंहा की खासियत हैं तो  धर्म  स्थल विश्वप्रसिद्ध  है    यहां पचमढ़ी जैसा हिल  स्टेशन है जिसकी धूपगढ़ चोटी  से  सूर्योदय व सूर्यास्त निहारा जा सकता है । वहीं दूसरी ओर पेंच व  कान्हा किसली जैसे टाइगर रिजर्व पर्यटकों का मन मोह लेते  है । धार्मिक पर्यटन स्थल  में उज्जैन के महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल है . जो देश  भर के पर्यटकों के तीर्थ स्थल बन चुके हैं ।। भीमबेटका  व सांची  प्राचीन धरोहरों में शामिल है । मध्य प्रदेश  अब कुछ नए पर्यटन स्थलों को विकसित कर एक नया अध्याय लिख रहा है । इसमे वाटर स्पोर्ट के लिए  हनुवंतिया और शांत व रमणीय स्थानों में सैलानी टापू ,हिंगलाजगढ़  शामिल हैं ।

 

    Narmada River  नदी पर बने  ओंकारेश्वर डैम के  बैक वाटर में एक छोटा सा टापू निकल  आया  है जिसे प्रदेश सरकार के पर्यटन विकास निगम ने  सैलानी टापू के नाम से विकसित किया है। यह टापू शांति निर्जन स्थान पर घने जंगलों के बीच स्थित है। खरगोन जिले की बड़वाह तहसील मुख्यालय से  कच्चे रास्तों के माध्यम से जंगलों में घुसकर लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद  सैलानी टापू पर जाने के लिए जेटटी  आती है । जहां से बोट  के जरिए टापू  तक जाया जा सकता है।

      Omkareshvar Dem Back Water   

       हम लोगों ने यहां  जाने के पहले सैलानी टापू के बारे में नहीं  सुना था ।  सहकर्मी चार मित्रों के साथ  ओमकारेश्वर की यात्रा करने का विचार था किंतु जैसे ही बड़वाह की ओर आगे बढ़े बड़वाह  से पहले बाईं और   सैलानी टापू का साइन बोर्ड देखा तो लगा यहां जाना चाहिए और अकस्मात  गाड़ी मोड़ दी । वन विभाग के कच्चे रास्तों से होकर धीरे-धीरे जंगलों में आगे बढ़ने लगे । दोपहर बजे का वक्त था और महीना अक्टूबर का था।  करीब पेंतालिस मिनिट   की यात्रा के बाद हमने  नर्मदा नदी के किनारे गाड़ी पार्क की । आगे बढ़े सामने 3 - 4 बोट जेट्टी के आसपास सैलानियों को ले जाने के लिए खड़ी थी । टिकट कटवाया और बोट   में बैठ गए ।नर्मदा का  हिलोरें लेता पानी  अथाह गहराई लिए हुए था । हमारी बोट  तेजी से  आगे बढ़ती हुई  टापू  की ओर जा रही थी । जेटटी से टापू  की दूरी   700 मीटर  होना चाहिए चालक ने हमें  नर्मदा की विपुल जल राशि के  दर्शन कराते हुए टापू पर  जाने के लिए घाट पर ले जाकर छोड़ दिया  । घाट से ऊपर सीढ़ियां चढ़कर हम पहाड़ी पर पहुंचे । सामने सागवान का जंगल और जंगल के बीच पर्यटन विकास निगम का बना हुआ होटल। इसमें रहने के लिए कमरे व  रेस्टोरेंट  था । बैठक के लिए कुर्सियां लगी हुई थी । हमने  जाकर पूरा नजारा   आंखों मे कैद किया । चाय नाश्ता कर जंगल में कुछ दूर पैदल  गए । अत्यधिक आनंद की अनुभूति हुई । सैलानियों के लिए यहां पर स्कूटर  रखे हुए थे । जिनके माध्यम से वे जंगल की सैर कर सकते हैं ।  हालांकि जंगलों में किसी तरह  कोई वन्य  प्राणी नहीं है। किंतु हरियाली    प्राकृतिक  वातावरण के बीच रहने का आनंद कुछ और है । हम यहां पर होटल की प्री बुकिंग करा कर नहीं आये थे  इस कारण से हमें होटल में रूम नहीं  मिला । फिर भी यंहा  सुकूनभरे  4 घंटे बिताकर  ओंकारेश्वर  के लिए निकल पड़े ।  मन में यह विचार लेकर आए प्री  बुकिंग करा कर फिर आएंगे । सुबह जल्दी उठकर  पेड़ो से बतियाएंगे और निर्जन वन में पक्षियों का कलरव सुनेंगे ।  यहां रुकने घूमने का आनंद उठाएंगे। 

       

 How to  go  Sailani Tapu 

    सैलानी टापू जाने के लिए सबसे अच्छा  समय  सेप्टेम्बर  से मार्च  तक का है ।इस बीच कभी भी आ सकते हैं । जो लोग  शांत स्थान पर रहने वह प्रकृति से  भरे  वातावरण   के बीच रहने के  इच्छुक हैं  वे यंहा एक बार अवश्य  आयें ।  यहां प्रकृति से साक्षात्कार तो  होगा ही   पर्यटन विकास निगम की होटल  का लजीज भोजन भी आपके  आनंद को और बढ़ा देगा ।यात्रियों को एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि प्री  बुकिंग करवा कर ही सैलानी टापू जाएं अन्यथा वहां  रहने के लिए तुरंत कोई कमरा उपलब्ध नहीं हो पाता है। बुकिंग मेक माय ट्रिप जैसी  ट्रेवल  साइट पर उपलब्ध है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Harishankar Sharma State Level Accredited Journalist राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार , 31 वर्षों का कमिटेड पत्रकारिता का अनुभव . सतत समाचार, रिपोर्ट ,आलेख , कॉलम व साहित्यिक लेखन . सकारात्मक एवं उदेश्य्पूर्ण पत्रकारिता के लिए न्यूज़ पोर्टल "www. apni-baat.com " 5 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ . संपर्क apnibaat61@gmail.com "Harishankar sharma " state leval acridiated journalist residing at ujjain mp. .working since 31 years in journalism field . expert in interviews story , novel, poems and script writing . six books runing on Amazon kindle . Editor* news portal* www.apni-baat.com