वन्दे भारत Vande bharat , रेल यात्रा Railway journey का अद्वितीय Unforgettable अनुभव
वन्दे भारत vande bharat train के कोच Coach आपको विमान यात्रा Air travel का अहसास करवाते है
रेल यात्रा को तेज गति से स्तरीय सुविधाओ के साथ पूरा करने का सपना
रेल यात्रियों के मन में हमेशा से रहा है . प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन Bullet train चलाने की घोषणा की . महाराष्ट में सत्ता परिवर्तन और कोरोना corona ने इसके लिए बाधा खड़ी कर दी . लेकिन भारतीय रेल यात्रियों के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सपना केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया .
पहली वन्दे भारत दिल्ली वाराणसी के बीच चली . धीरे धीरे सम्पूर्ण देश में वन्दे भारत अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है . मध्यप्रदेश में इंदौर –नागपुर और रानी कमलापति (भोपाल ) से जबलपुर के बीच ये अत्याधुनिक ट्रेन चल रही है . मध्यप्रदेश के लोग इस ट्रेन से यात्रा का लुत्फ़ ले सकते है .
वन्दे भारत के कोच आपको विमान यात्रा का अहसास करवाते है और बैठक व्यवस्था उससे भी अधिक कम्फर्ट देती है . स्वचालित दरवाजे से जैसे ही आप अन्दर जाते है , हर सीट पर समाचार पत्र और पानी की बोतल से आपका स्वागत होता है . ट्रेन चली नही की बेहतरीन गर्मागर्म नाश्ता व चाय कॉफ़ी सर्व की जाती है .दोपहर में लजीज लंच परोसा जाता है . भूल जाइये धक्को वाली रेल यात्राओ को . बस ट्रैवलर बेग पैक करिये और निकल पड़ो मनपसंद जगह के लिए . वन्दे भारत पहाड़ , समुद्र और वन अभ्यारण सभी को जोडती है .500 से 600 किलोमीटर की यात्रा के लिए टिकट यात्रा के एक दो दिन पहले भी आसानी से मिल जाते है . तीन महीने पहले बुक करने का झंझट भी नही .
वन्दे भारत से कहाँ से कहाँ जा सकते है
फ़िलहाल देश में 18 वन्दे भारत vande bharat चल रही है . 08 जल्दी जुड़ रही है .
नई दिल्ली से वाराणसी , माँ वैष्णोदेवी ,अम्ब अंडोरा Amb andoura व देहरादून . दिल्ली केंट से अजमेर ,हजरत निजाम से रानी कमलापती . मुंबई से सोलापुर .शिर्डी व मडगांव . पटना से लखनऊ, हावरा से रांची ,चेन्नई से विजयवाडा,तिरूनेवेली, मेसूर व कोइम्बतुर ,सिकंदराबाद से यशवंतपुर ,उदयपुर से जयपुर ,कासरगोड से त्रिवेंद्रम ,जामनगर से अहमदबाद ,राउरकेला से पूरी ,के एस आर से धारवाड़ , इंदौर से नागपुर ,जोधपुर से साबरमती ,गोरखपुर से लखनऊ ,नागपुर से बिलासपुर ,टाटानगर से वाराणसी .
क्या अलग है वन्दे भारत में
वंदे भारत एक्सप्रेस , एक स्वदेशी भारतीय सेमी हाई स्पीड semi hgh speed train और भारत की पहली बिना इंजन की ट्रेन है।
यह पूरी तरह से भारत में निर्मित होने वाली पहली ट्रेन है। इसे सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नै (ICF ) ने 18 महीने की अवधि में भारत सरकार के मेक इन इंडिया ( Make in india )कार्यक्रम के तहत डिजाइन किया गया । पहली रेक की यूनिट लागत थी 100 करोड़ ( $14 million ) .
आइये जरा जानते है वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस 100% स्वदेशी ट्रेन है
इसकी गति बहुत ही कम समय में 160 किमी/घंटा से 200 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है।
भारतीय ट्रेनों में अलग से लोकोमोटिव होते हैं। वंदे भारत ट्रेन में मेट्रो ट्रेन के समान एक एकीकृत मोटर इंजन है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 100 किमी की स्पीड तक पहुँचने में मात्र 52 सेकंड का समय लगाती है।
इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे होते हैं ये दरवाजे मेट्रो की तरह ही अपने आप खुलते हैं। इसके अलावा, ट्रेनें कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की सीट 360 डिग्री घूमती है।
इस ट्रेन में भोजन और नाश्ता भी सर्व किया जाता है। जिसकी कीमत टिकट में ही शामिल होती है।
यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेन पूरी तरह से ऑनबोर्ड वाई-फाई प्रणाली से सुसज्जित है। इसके अलावा, प्रत्येक सीट के नीचे मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन हैं।
वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है जो आने वाले स्टेशनों और अन्य जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
स्वच्छता की दृष्टि से ट्रेन में बायोवैक्यूम शौचालय बनाए गए हैं जैसा कि हवाई जहाज़ में उपयोग किया जाता है।
बाहर का अच्छा दृश्य दिखाने के लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियाँ लगाई गई हैं जिससे यात्री नज़ारों का आनंद उठा सके ।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस ट्रेन में ऐसे सेंसर लगाए गए हैं कि दरवाजे तब तक नहीं खुलेंगे जब तक ट्रेन पूरी तरह से रुक न जाए। जिससे कोई भी यात्री चलती ट्रेन में न ही उतरे और न ही चढ़ पाए ।
वंदे भारत ट्रेन भी विकलांग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है । इसलिए इस ट्रेन के कुछ डिब्बों में विकलांगों के लिए उनकी व्हीलचेयर रखने के लिए अलग से जगह बनायी गई है ।
What's Your Reaction?