मुख्यमंत्री CM की कुर्सी KURSI किसकी
मोदी MODI की मोहर MOHAR बाकी
मध्यप्रदेश की जनता ने अपना फैसला दे दिया है . 3 दिन गुजर जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी भी तरह की घोषणा नही की गई है . मुख्यमंत्री की दोड़ में जो नाम उभर कर सामने आये है उनमे शिवराज सिंह चोहान , प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय मुख्य नाम है . कुछ लोग नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी आगे बढ़ा रहे है . कुछ भी हो एम पी के चुनाव में सबसे ज्यादा अपने आप को सिद्ध किया है तो वे है अमित शाह और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी . मुख्यमंत्री के चयन में अंतिम फैसला भी ये ही करेंगे . नरेन्द्र मोदी हमेशा अपने निर्णय से चोंकाते रहे है . मध्यप्रदेश दम साधे निर्णय की प्रतीक्षा कर रहा है .
प्रमुख दावेदार एक नजर में
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे है और इन्होने अपने कामो से नरेन्द्र मोदी को प्रभावित कर रखा है . जिस तरह से किसी समय केन्द्रीय नेतृत्व ने कभी शिवराज सिंह को आगे किया था. कुछ ऐसे ही प्रह्लाद पटेल को सी एम की कुसी सोंपी जा सकती है .इस निर्णय से पिछड़ा वर्ग को साधने का प्रयोजन भी पूरा हो जायेगा . हालाँकि प्रह्लाद पटेल मालवा निमाड़ में न उतने सक्रिय है न ही लोकप्रिय .
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। जिले की नौ सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। कैलाश विजयवर्गीय की जीत से उनके समर्थक काफी उत्साहित हैं। कैलाश विजयवर्गीय अमित शाह के काफी निकट है और उन्होंने हरियाणा और बंगाल के चुनाव में पार्टी का काम जी जान से कर के अछे अंक कमाए है . दूसरी बात नरोत्तम मिश्र की हार से विजयवर्गीय का रास्ता आसन भी हुआ है .
........
What's Your Reaction?






