भाजपा को कितनी सीट ,कांग्रेस कहां पहुंचेगी  पहले चरण की वोटिंग के बाद चुनावी विश्लेषकों के अलग-अलग कयास

कुल मिलाकर Media दो धड़ों  में बटी हुई है .एक मीडिया वह जो BJP को सरकार  बनाते हुए देख रहा है और दूसरा गुट  वह  है जो किसी न किसी रूप में बीजेपी को पटकनी  देना चाहता है

Apr 19, 2024 - 12:01
Apr 19, 2024 - 12:12
 0  346
भाजपा को कितनी सीट ,कांग्रेस कहां पहुंचेगी   पहले चरण की वोटिंग के बाद चुनावी विश्लेषकों के अलग-अलग कयास

        लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण का मतदान आज संपन्न हुआ. इसमें 102 सीटों के लिए वोट डाले गए .सबसे चर्चित लोकसभा सीट Nagpur  जहां से नितिन गडकरी चुनाव रहे हैं उसमें भी आज मतदान पूरा हो गया. इधर चुनावी विश्लेषकों से लेकर psephologist  और पत्रकारों के समूह अपने-अपने हिसाब से लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर मंथन कर रहे हैं . अनुमान बताए जा रहे हैं. कुल मिलाकर Media दो धड़ों  में बटी हुई है .एक मीडिया का वह क्षेत्र जो BJP को सरकार  बनाते हुए देख रहा है और दूसरा गुट  वह  है जो किसी न किसी रूप में बीजेपी को पटकनी  देना चाहता है . सोशल मीडिया ,यूट्यूब और चैनलों पर आए दिन डिसकशन , Interviews’ की भरमार है .आईए देखते हैं चुनावी पंडित हाल फिलहाल क्या कह रहे  है।

 

         देश के प्रसिद्ध चुनाव प्रबंधक व चुनाव जीताने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर जिन्हें  PK के नाम से जाना जाता है अलग-अलग चैनलों पर एकदम सामने आ गए  और अपने अनुमानों के बारे में भी लंबी चर्चा कर रहे हैं .उनका कहना है कि इसबार  बीजेपी वर्ष 2019 से कहीं आगे जा रही है.  2019 में मिली 303 सीटों में प्लस ही होगा . प्रशांत किशोर का  मानना है कि बीजेपी को इस बार बिहार ,पश्चिम बंगाल ,पूर्वोत्तर आदि राज्यों में क्लीन स्वीप  मिलेगा .वहीं कर्नाटक और शेष दक्षिण के राज्यों में भी उन्हें सीट  यदि ज्यादा नहीं मिलती है तो भी वोट परसेंटेज में भारी इजाफा होगा .उनका कहना  है तमिलनाडु में एक सीट  पर बीजेपी जीत  सकती है .

     लोकसभा में बीजेपी को , एनडीए को कितनी सीट  मिलेगी इस प्रश्न का   Pk  एक जैसा उत्तर सभी चैनलों पर दे रहे हैं .उनका मानना है कि भाजपा 320 से ऊपर जाएगी और एनडीए 370 तक जा सकता है .लेकिन वे  फिर कहते हैं कि बीजेपी  का नारा एनडीए 400 ,  इस तरह पूरा होगा कि जो भी निर्दलीय लोग जीत के आएंगे या छोटे-मोटे दल  सब  NDA  में शामिल हो जाएंगे 

      प्रशांत किशोर के इस तरह से एकदम बाहर निकल कर भाजपा के अनुकूल इंटरव्यू देने को लेकर मीडिया का एक धडा काफी नाराज है. सत्य hindi.com ने  तो इस पर श्रवण गर्ग से एक एपिसोड ही करवा दिया की प्रशांत किशोर चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं।

    दूसरी ओर सत्य hindi.com पर ही प्रसिद्ध  सेफोलोजिस्ट  Yashvant Deshmukh  ने  C.VOTER –ABP   के सर्वे के आधार पर बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को 373 सीट मिलेगी व इंडिया गठबंधन को 155 .अलग-अलग पार्टी के बारे में भी कहते हैं कि भाजपा को 323 व कांग्रेस को 92 सीट मिल सकती है । मजे की बात तो यह है कि यह जानकारी यशवंत देशमुख ने  Ashutosh  जो की भाजपा के विरोधी खेमें के माने जाते   हैं के  you tube channal  पर दी ।

 

     अब आते हैं मीडिया के दूसरे धड़े की ओर जो रोज पानी पी - पी कर नरेंद्र मोदी सरकार को कोस रहा है . यह साबित करने की कोशिश में लगा है कि इस बार भाजपा 200 पर ही सीमट जाएगी और यदि ऐसा होता है तो नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन रहे  है .यह कहने वालों में प्रमुख रूप से दीपक शर्मा ,मुकेश कुमार ,संजय शर्मा ,अशोक वानखेडे , रविश कुमार , नीलू व्यास  आदि है . ये सब   यूट्यूब के न्यूज़ पोर्टल प्लेटफार्म पर  है .इनमें सत्य हिंदी   भी शामिल है. ये लोग  मोदी  विरोधी   जिनमें  डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी , Parakala Sitharaman  , सत्यपाल मलिक की बातचीतों को दर्शकों के सामने रखते है.  विरोधी  पत्रकारों का ग्रुप यह साबित करने की कोशिश में लगा है कि इस बार राजस्थान ,महाराष्ट्र,  बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है .इस कारण से बीजेपी को कंफर्टेबल मेजरटी लाने   में पसीने आएंगे .उनके अपने तर्क हैं लेकिन इन तर्कों पर सहज विश्वास करना कठिन होता है । 

             चुनाव में इस तरह की बहस देखना सुनना  दर्शकों को  अच्छा लगता है .देखते हैं   4 जून को  क्या परिणाम आते हैं , लेकिन तब तक  अंदाजी  घोड़े तो इसी तरह दौड़ते रहेंगे .आप भी अपने हिसाब से अंदाज लगाइए । कुछ भी हो  आमतौर पर लोगों के मन से   निकल कर यही बात आती है कि

 आएगा तो मोदी  , चाहे कितनी सीट से आये ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Harishankar Sharma State Level Accredited Journalist राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार , 31 वर्षों का कमिटेड पत्रकारिता का अनुभव . सतत समाचार, रिपोर्ट ,आलेख , कॉलम व साहित्यिक लेखन . सकारात्मक एवं उदेश्य्पूर्ण पत्रकारिता के लिए न्यूज़ पोर्टल "www. apni-baat.com " 5 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ . संपर्क apnibaat61@gmail.com "Harishankar sharma " state leval acridiated journalist residing at ujjain mp. .working since 31 years in journalism field . expert in interviews story , novel, poems and script writing . six books runing on Amazon kindle . Editor* news portal* www.apni-baat.com