इंदौर की सुरभि सांखला ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की एशियन चैंपियन शिप में रजत पदक जीता मनामा बहरीन मे आयोजित एशियन चैम्पियन शिप मे मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन इंडिया ( mma ) की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है . उक्त प्रतियोगिता में इंदौर, मध्यप्रदेश की पहली सीनियर महिला खिलाड़ी सुरभि साँखला ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमी फाइनल के कड़े मुक़ाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी काशनी मारवा को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की खिलाड़ी क़द में सुरभि से अधिक होने के कारण काफ़ी पंच और किक द्वारा सटीक प्रहार कर पहले दो राउंड में अंकों के आधार पर काफ़ी आगे हो गई थी लेकिन तीसरे और अंतिम मुक़ाबले से पूर्व केवल एक मिनट के ब्रेक के दौरान कोच विकास शर्मा के साथ रणनीति बनायी । सुरभि के पास केवल एक ही मौक़ा था जिससे वो इस मुक़ाबले को जीत सके । इसके लिए सुरभि को निर्धारित समय से पहले अपने प्रतिद्वंदी को धराशायी करना था तभी वो इस मुक़ाबले को जीत सकती थी । और सुरभि ने ऐसा ही किया । उन्होने अंतिम फाइनल राउंड में ज़ोरदार वापसी के साथ पाकिस्तान की प्रतिद्वंदी को ज़मीन पर धराशायी कर लगातार सटीक पंच मार कर समय से पूर्व फाइट ख़त्म कर मुक़ाबला जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर पदक सुनिश्चित किया । फाइनल में उनका मुक़ाबला कैटिगरी की पूर्व चैंपियन कजाकिस्तान की खिलाड़ी के साथ हुआ जिसे जीतने में वो सफल नहीं हो सकी और सुरभि को रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।
सुरभि मध्यप्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने मोर्डन मार्शल आर्ट की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है । उनकी इस उपलब्धि पर सभी साथी खिलाड़ी एमएमए इण्डिया अध्यक्ष शरीफ बापू, केविन डेविड, प्रसाद गेटोंडे, शेख ख़ालिद, अजीत सिगामनी और फाइट ऑफ़ नाइट्स एवं साक्षी सुरक्षा फ़ाउण्डेशन के सभी सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, संतोष चोपड़ा, नीतू शर्मा, चंदन सिंह बैस, अभिनव चौरसिया, अशोक बागड़ी, गजेंद्र शर्मा, राहुल व्यास, सौरभ अरोरा, एम.के फ़िटनेस के डायरेक्टर- रोहित जेठवा, कैफ़े सोशल मैगज़ीन फाउंडर प्रदीप जैन, सीनियर एडवोकेट अशोक चितले, सतीश मल्होत्रा, फ़र्ज़ाना ख़ुसरो, ख़ुसरो निसार, हिमांशु अत्रिवल, विजय मदारिया, सूरज गुर्जर, ऋषभ पटेल, पुष्पेन्द्र बैरागी, ने बधाई दी । सुरभि अपने कोच विकास शर्मा के साथ 18 दिसंबर शाम 4:00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुँचेगी ।जहाँ सभी खेल प्रेमी एवं साथी खिलाड़ी उनके भव्य स्वागत के लिए एकत्रित होंगे।