Cm Dr mohan yadav cabinet के निर्णय में उज्जैन छाया UJJain First
मध्यप्रदेश के कैबिनेट की 11 मार्च की बैठक में Medical college सहित लगभग 829 .30 करोड रुपए के कामों की स्वीकृति उज्जैन के लिए दी गई , Capital Bhopal से पूरा विभाग उठकर उज्जैन आएगा

Cm Dr mohan yadav cabinet के निर्णय में उज्जैन छाया UJJain First
दूरगामी प्रभाव वाले बड़े निर्णय लिए गए
मध्यप्रदेश के कैबिनेट की 11 मार्च की बैठक में लगभग 829 .30 करोड रुपए के कामों की स्वीकृति उज्जैन के लिए दी गई है .यही नहीं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य तथा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के Directorate का कार्यालय सतपुड़ा भवन भोपाल से उठकर अब उज्जैन में स्थापित किए जाएंगे . पहला अवसर होगा जब शासन के किसी विभाग के अध्यक्ष का कार्यालय उज्जैन में खुलेगा .इससे पहले इंदौर और ग्वालियर व जबलपुर ही ऐसे स्थान है जहां पर अलग-अलग विभागों के मुख्यालय हैं .जैसे इंदौर में श्रम विभाग , ग्वालियर में परिवहन व आबकारी विभाग के मुख्यालय स्थापित किए गए थे . उज्जैन के डॉक्टर मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही उज्जैन शहर सत्ता के केंद्र की धुरी बन गया है .
पहले Invester meet इंदौर से उठकर उज्जैन आई ,इसके बाद विक्रम उद्योग व्यापार मेले को ग्वालियर की तर्ज पर विशाल आकार दिया गया . यही नहीं उज्जैन में विक्रम महोत्सव की भी धूम मची हुई है
कैबिनेट के निर्णय में उज्जैन मेडिकल कॉलेज के लिए 592 करोड रुपए मंजूर कर दिए गए हैं .साथ ही आईआईटी इंदौर द्वारा Deep tech research discovery campus को उज्जैन में स्थापित करने के लिए 237 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है
What's Your Reaction?






