पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी ujjain मे सब स्टेशन और ग्रिड के लगने के समाधान को पूर्ण सहमति मिल गई है
महापौर एवं सभापति को कॉलोनी में 21 जनवरी के रथ यात्रा कार्यक्रम शुभारभ करने हेतु आमंत्रित किया गया है .

मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव, नगर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के सहयोग से पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी ujjain मे सब स्टेशन और ग्रिड के लगने के समाधान को पूर्ण सहमति मिल गई है. पार्श्वनाथ sangharsh samiti के सदस्यों Abhilash jain , Harsh jain , Umeshkant sharma ने महापौर एवं सभापति से मुलाक़ात कर आभार व्यक्त किया है .उन्हें दिनांक 21 जनवरी के कॉलोनी के रथ यात्रा कार्यक्रम मे शुभारभ करने हेतु आमंत्रित भी किया गया है .
What's Your Reaction?






