मुख्यमंत्री डॉ यादव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री अनिल फिरोजिया ने दाखिल किया नामांकन पत्र
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट लोकसभा संसदीय क्षेत्र
मुख्यमंत्री डॉ यादव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री अनिल फिरोजिया ने दाखिल किया नामांकन पत्र
उज्जैन/22 अप्रैल,2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री अनिल फिरोजिया ने प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उन्होंने 4 नाम निर्देशन पत्र जमा किए। 18 अप्रैल से अभी तक कुल 7 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।
….
मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में
एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित*
उज्जैन,22 अप्रैल,2024/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण में 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा।
प्रदेश में सभी चरणों के मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणित विज्ञापन ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान की तिथि व मतदान से पूर्व दिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विशेष व्यवस्था दी गई है। नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए राजनैतिक दल/आवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले जिला/राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों में ऐसे प्रचार विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
What's Your Reaction?