pentioners sammelan मना मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ mp-cg सरकार राज्य पुनर्गठन अधिनियम में धारा 49(6) को समाप्त करने की मांग 

23 दिसंबर को  पेंशनर्स सम्मेलन आयोजित हुआ   अशोक दुबे अध्यक्ष बने 

Dec 24, 2023 - 12:31
Apr 3, 2024 - 03:11
 0  63
pentioners  sammelan   मना  मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़  mp-cg  सरकार राज्य पुनर्गठन अधिनियम में धारा 49(6) को समाप्त करने की मांग 
23 दिसंबर को  पेंशनर्स सम्मेलन आयोजित हुआ 
 अशोक दुबे अध्यक्ष बने 
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सरकार राज्य पुनर्गठन अधिनियम में धारा 49(6) को समाप्त करने, पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग 
      उज्जैन जिले की प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन   का  23 दिसंबर  गोपिका रेस्टोरेंट, सांदीपनि आश्रम के सामने, मंगलनाथ रोड़ उज्जैन पर   सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इसमे  जिला अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया।  अशोक दुबे को सर्वानुमति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष उज्जैन निर्वाचित किया गया।
निर्वाचन  बाद  पेंशनर्स सम्मेलन आयोजित किया गया।  अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक उज्जैन उत्तर एवं रमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष, कर्मचारी कल्याण समिति मध्यप्रदेश (केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) तथा  ओम जैन, अध्यक्ष, मेडिकल फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) के आतिथ्य में सम्मेलन प्रारंभ हुआ। अतिथि परिचय शमशेर सिंह तोमर ने दिया।
श्री अशोक दुबे,के के पाठक, राजहंस गायकवाड़, महेशकांत व्यास, मंजुलता भाटी, आनंदी मौर्य, मोहम्मदअली खान, राजेश नाहर, स्वामीनाथ पांडेय, प्यारेलाल पालीवाल ने अतिथियों का मोती  माला, सम्मान पट्टिका से स्वागत किया तथा भगवान मंगलनाथ की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप  में भेंट की ।
    संगठन एवं पेंशनर्स की लंबित मांग एवं समस्याओं पर मंचासीन  अतिथियों का ध्यानाकर्षण शमशेर सिंह तोमर ने किया। इनमें प्रमुखत: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सरकार राज्य पुनर्गठन अधिनियम में धारा 49(6) को समाप्त करने, पेंशनर्स की स्वास्थ्यगत समस्या के मद्देनजर प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना या मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पेंशनर्स को सम्मिलित करने,  31 दिसंबर /30जून को सेवा निवृत्त पेंशनर्स को एक वेतन-वृद्धि का लाभ दिलाने, पूर्व का विभिन्न अवधि का अवशेष मंहगाई राहत का भुगतान करने तथा पेंशनर्स के मंहगाई राहत का केन्द्र के समान भुगतान करने की मांग उठाई।
   नव निर्वाचित अध्यक्ष  अशोक दुबे ने पेंशनर्स  के लिए पेंशनर्स आयोग बनाने तथा अन्य विषय उठाया।
 
     आभार प्रदर्शन सत्यपाल सिंह सिकरवार  एवं राजहंस गायकवाड़ ने एवं  संचालन शमशेर सिंह तोमर ने किया ।इस अवसर पर अशोक दुबे, शमशेर सिंह तोमर, राजहंस गायकवाड़, महेश उपाध्याय,मोहम्मदअली खान, महेशकांत व्यास, महेश पंडित, सुरेश भारद्वाज, दिनेशकुमार व्यास, मंजुलता भाटी, योगेश गंगराड़े, डॉ. स्वामीनाथ पांडेय, प्यारेलाल पालीवाल, राजेश नाहर, राजाराम गोयल,के.के.पाठक, चंद्रशेखर जोशी, सत्यपालसिंह सिकरवार, रामप्रसाद चौधरी, रामदयाल शर्मा, सुरेश जोशी, ओमप्रकाश सूर्या, आनंदी मौर्य,प्रीतिबाला दुबे, रमेशचंद्र निमोणकर, वंदना निमोणकर, अमरसिंह गुजरिया, बिहारीलाल वर्मा, सतीशकुमार कंचन, यशवर्धन टेलर,ईश्वरसिंह सिसौदिया,देवकरण जोशी,आभा श्रीवास्तव, राजेन्द्रसिंह भदौरिया, ओमप्रकाश जोशी, भेरूलाल सोनी, लोकेंद्र व्यास, सुमेरसिंह यादव, सुधीर काले, अनिल वाहेगांवकर, बलराम सिंह राठौर, राजेन्द्रकुमार कुंभकार, शोभा पाठक, नरेन्द्र पाठक, सुधीर शर्मा, राजेशकुमार नायक, नासिरखान पठान, प्रेमप्रकाश अग्निहोत्री, मदनलाल खाटकी, शीला कुशवाह, पुष्पलता व्यास, सुशीला साठे,बी.एस.साठे, हरबंससिंह छाबड़ा, जगतपाल वर्मा, हुकुमचंद्र परमार, बंशीलाल राठौर,अरूणेश्वरी गौतम, रेखा भटनागर, अरविंद जोशी, सेजमल कछवाय,आर.एस.राजपूत, सविताy श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, पितांबर भावसार, संदीप व्यास सहित अन्य पेंशनर्स साथी उपस्थित रहे। यह जानकारी डॉ स्वामी नाथ पांडेय मिडिया प्रभारी द्वारा दी गई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Harishankar Sharma State Level Accredited Journalist राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार , 31 वर्षों का कमिटेड पत्रकारिता का अनुभव . सतत समाचार, रिपोर्ट ,आलेख , कॉलम व साहित्यिक लेखन . सकारात्मक एवं उदेश्य्पूर्ण पत्रकारिता के लिए न्यूज़ पोर्टल "www. apni-baat.com " 5 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ . संपर्क apnibaat61@gmail.com "Harishankar sharma " state leval acridiated journalist residing at ujjain mp. .working since 31 years in journalism field . expert in interviews story , novel, poems and script writing . six books runing on Amazon kindle . Editor* news portal* www.apni-baat.com