श्रद्धा का रोल मेरे लिए ही बना था
12 वी फ़ैल की नायिका मेधा शंकर
12 वी फेल की सफलता से उत्साहित फ़िल्म की नायिका मेघा ने एक इंटरव्यू मे कहा - मैं सच कहूं तो जब मैं और श्रद्धा मैम मिलते थे और जब हम बात करना शुरू करते थे तो हमारी सोच हर चीज पर सेम होती थी। हम बस यही बोलते थे कि हमारा कुछ तो कनेक्शन है। ऐसा कैसे होता है। देश-दुनिया को लेकर भी हमारी सोच एक जैसी ही होती है। ये अक्सर होता था। अब तो हम बड़ी और छोटी बहन के जैसे रहते हैं और बातें करते है.
जब हमने फिल्म को शूट किया तब जाकर पता चला कि ये इतना आसान नहीं है। जिस तरह का विश्वास यू पी इस सी के बच्चों को चाहिए, वो देखकर लगता है कि कैसे करते हैं ये। जिनके घर के हालात खराब होते हैं, उनको देखकर तो बस तकलीफ होती है। हमने मुखर्जी नगर में जाकर असली एस्पिरेंट्स के साथ शूट किया है। इन स्टूडेंट्स के साथ शूट किया है। इनके लिए और इज्जत बढ़ गई है।
मेघा ने कहा
OTT के आने का बाद बड़ा बदलाव आया है। आप कितने भी बड़े स्टार हैं लेकिन आपके कंटेंटे में दम नहीं है तो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी आपकी, जैसा कि हो भी रहा है। मेकर्स को लगता है बड़े स्टार्स ही पैसा ला सकते हैं लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। अब चाहिए कि भईया एक्टर अच्छा लाओ। लोगों को अब सिर्फ अच्छे एक्टर्स ही देखने हैं। और चीजें बदल रही हैं। थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन मौका जरूर मिलेगा।
What's Your Reaction?