उम्मीद बंधी टाटा जल्दी टाटा करेगा उज्जैन को
30 जून तक टाटा प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण करें, टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी एवं सम्बन्धितों की प्रतिदिन समीक्षा बैठक होगी
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रोजेक्ट के अनुसार जो काम शहर में चल रहा है उन्हें 30 जून तक पूरा करे । अभी काम कछुवा चाल से चल रहा है ।टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी को निर्देश दिये गए है जिन क्षेत्रों में कार्य करने में कोई अड़चन आती है वरिष्ठ अधिकारियों को तुरन्त अवगत कराया जाए । टाटा के अधिकारी ने जानकारी दी कि टाटा प्रोजेक्ट का ठेका वर्ष 2018 से प्रारम्भ हुआ है। अभी तक शहर में 265 किलो मीटर में लाइन डाल चुके हैं और 147 किलो मीटर लाइन डालना शेष है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि किस माह में कितना काम हुआ है और आगे किस माह में कितना काम कम्पलीट लाइन डालने का किया जायेगा, उसकी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की जाये।
कलेक्टर ने शिप्रा नदी Shipra River के प्रदूषण Pollution स्त्रोत एवं उनके उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धितों निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि शहर के 11 गन्दे नालों के पानी में से 9 नालों का पानी पम्पिंग द्वारा सदावल प्लांट पर पहुंचाया जा रहा है और दो नाले को अमृत फेज-2 में कार्य योजना तैयार कर शीघ्र कार्य किया जायेगा। नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत भी योजना तैयार कर ली गई है। कलेक्टर ने खान डायवर्शन Khan Diversion का जो प्लान तैयार कर शासन को भेजा गया है, उस सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिये है कि वह रामघाट, गऊघाट, पिपल्याराघौ के पानी का सेम्पल लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जल संसाधन एवं नगरीय निकाय के पीएचई विभाग को निर्देश दिये हैं कि वह रामघाट, गऊघाट के पानी के लेवल से अवगत कराया जाये। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिये कि जहां स्टापडेम उपयोगी है, उनकी ऊंचाई और जहां नये स्टापडेम बना सकते हैं, उसका प्लान तैयार कर जानकारी प्रस्तुत की जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, एसडीएम ग्रामीण अर्थ जैन, एसडीएम कोठी महल एल एन गर्ग तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।